
ब्याज में डूबे एक नाबालिग किशोर ने जान दी
जिले के पूर्व कप्तान मंजूनाथ टीसी ने ब्याज माफियाओं पर कसा था शिकंजा
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में ब्याज माफियाओं का नेटवर्क फिर एक बार सतर्क हो गया है और यह ब्याज माफिया गरीब तबके के लोगों सहित नाबालिग युवाओं को अपने फैलाए ब्याज नेटवर्क में जकड़ रहें हैं।
अपनी पारिवारिक जरुरतों को पूरा करने गरीब तबका इन माफियाओं से दस प्रतिशत ब्याज दर पर पैसा लेकर इनके जाल में फंसाकर और इनके जुल्मों से तंग आकर मौत को गले लगा लेते हैं, ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर के शिव नगर में देखने को मिला था जहां ब्याज के मकड़जाल में फंसे एक नाबालिग किशोर ने मौत को गले लगा लिया।
और अपनी जान दे दी थी, इस मामले रुद्रपुर नगर कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष मोनिका ढाली का नाम सुर्खियों में आया था,इस मामले को शहर विधायक शिव अरोरा ने पुलिस के आला अफसरों से बातचीत कर इन ब्याज माफियाओं पर अंकुश लगाने और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बता दें कि रुद्रपुर में पूर्व एक ब्याज माफियाओं ने एक युवक के साथ निर्ममता से मारपीट कर उसके कपड़े उतार कर उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी इस मामले का संज्ञान लेते जिले के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी और उनकी टीम ने इन ब्याज माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए इन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
लेकिन शहर में फिर एक बार ब्याज माफियाओं का नेटवर्क सक्रिय हो गया और स्थानीय लोगों को ब्याज के मकड़जाल में फंसाकर उनसे मनमाना ब्याज वसूल जा रहा है, शहर में बहुत से ब्याज माफियाओं ने छोटे कारोबारियों को मोटे ब्याज पर रकम दे रखी और इन माफियाओं को रोजना सायं काल वसूली करते देखा जा सकता है।

