
एस एस पी हरिद्वार की सटीक रणनीति से शिकंजे में ले आया फिरौती मांगने वाला आरोपी
हरिद्वार – (एम सलीम खान संवाददाता) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रेमद् डोभाल की सटीक रणनीति से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,5 लाख की फिरौती मांगने के प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने पर्दा उठाया है इस मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमों का गठन किया था हरिद्वार पुलिस ने इस मामले का बड़ा खुलासा किया है फिरौती कांड के राज को बेनकाब कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुनील राठी का नाम लेकर दहशत फैलाई गई थी और घाटे की भरपाई के लिए ख़तरनाक साज़िश रची गई थी, उन्होंने बताया कि 26/08/25 को वादी सिद्ध गोपाल निवासी मंगलौर ने कोतवाली मंगलौर में तहरीर दी कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गैंगस्टर सुनील राठी का नाम लेकर 5 लाख की फिरौती मांगी और न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया थाहै।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमन्द् सिंह डोभाल के निर्देश पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया डिजिटल साक्ष्य और सर्विलांस की मदद से पता चला कि उक्त नंबर देहरादून से आपरेट हो रहा था, पुलिस टीम ने दबिश देकर मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया निवासी चुक्खुवाला कोतवाली नगर देहरादून को हिरासत में ले लिया, पुलिस ने तफ्तीश की तो जांच में सामने आया आरोपी साल 2009 से देहरादून में रह रहा है।
और साल 2021 से प्रापर्टी डीलिंग का काम कर रहा है कारोबार में घाटा आने के बाद उसने पुराने परिचित सिद्ध गोपाल मित्तल से फिरौती मांगने की योजना बनाई, आरोपी ने अपने पास रखा पुराना नोकिया मोबाइल व सिम साल 2018 में किसी ग्राहक की आईडी से एक्टिव कराया गया का इस्तेमाल किया और खुद को बहादराबाद जेल में बंद सुनील राठी बताकर पीड़ित को धमकी दी, बाद में आरोपी ने फोन मंगलौर रुड़की मार्ग पर सड़क किनारे फेंक दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

