हल्द्वानी_राष्ट्रीय खेलों ने दी उत्तराखंड को खेल भूमि की पहचान” – सीएम धामी ने एशियाई फेंसिंग टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – उत्तराखंड की खेल नगरी हल्द्वानी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेलों की महक से सराबोर हो गई है। राष्ट्रीय खेलों की ऐतिहासिक मेजबानी के बाद अब यहाँ एशियाई कैडेट कप फेंसिंग प्रतियोगिता का परचम लहराया है। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि तलवारबाजी भारत की गौरवशाली धरोहर है, जिसका ज़िक्र धर्मग्रंथों से लेकर रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं के इतिहास तक में मिलता है। उन्होंने कहा कि आज फेंसिंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है और उत्तराखंड के खिलाड़ी भी देश-विदेश में राज्य का नाम चमका रहे हैं।

सीएम धामी ने भारतीय तलवारबाजी संघ और खेल विभाग को आयोजन के लिए बधाई देते हुए बताया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को और बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं मिल सकें।

राष्ट्रीय खेलों की सफलता का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब ‘खेल भूमि’ के नाम से नई पहचान हासिल कर रहा है।

गौरतलब है कि इस चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कुल 17 देशों के 190 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 46 विदेशी और 144 भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। विदेशी खिलाड़ियों में 13 महिला और 33 पुरुष शामिल हैं। भारत के अलावा मंगोलिया, ईरान, बहरीन, इराक, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मलेशिया, फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड, ब्रुनेई, ऑस्ट्रेलिया, तुर्कमेनिस्तान, लेबनान, ताजिकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी इस रोमांचक जंग का हिस्सा बन रहे हैं।

See also  हल्द्वानी_सीपीयू की पाठशाला ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

ख़बर शेयर करे -