सीएम पुष्कर सिंह धामी का खटीमा आगमन, जनता से की सीधी मुलाकात

ख़बर शेयर करे -

खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सायं अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत खटीमा पहुंचे। हेलीपेड और कैंप कार्यालय लोहियाहेड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

सीएम धामी ने मौके पर उपस्थित नागरिकों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका खटीमा के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, नानकमत्ता से प्रेम सिंह टूरना, रुद्रपुर महापौर विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, शैलेन्द्र मोहन सिंघल, गुंजन सुखीजा, सतीश गोयल, जीवन धामी, किशन किन्ना, भुवन भट्ट, अमरजीत सिंह, रविन्द्र राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करे -
See also  BIG NEWS_सीएम धामी ने रचा इतिहास,उत्तराखंड विधानसभा मे UCC बिल पास