मोतीराम बाबूराम कॉलेज चुनाव में एनएसयूआई का दांव – कमल बोरा बने अध्यक्ष पद के आधिकारिक उम्मीदवार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – मोतीराम बाबूराम महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। आज नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे कमल बोरा को अध्यक्ष पद का आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया।

घोषणा होते ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। संगठन की राष्ट्रीय महासचिव मीमांसा आर्य ने कहा कि “कमल बोरा की जीत तय है और पूरा संगठन तन-मन-धन से उनके साथ खड़ा है।” उन्होंने भरोसा जताया कि 27 सितंबर को होने वाले चुनाव में एनएसयूआई पूरी ताकत से प्रचार में जुटेगी।

नेताओं का कहना है कि कॉलेज की समस्याओं के समाधान और छात्रहित की लड़ाई लड़ने के लिए कमल बोरा सबसे उपयुक्त प्रत्याशी हैं।

 


ख़बर शेयर करे -
See also  अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तो ने की प्राण प्रतिष्ठा,भजन कीर्तन आयोजन