हल्द्वानी_दमुवाढुंगा में शुरू हुआ राजस्व सर्वे, 40 हजार लोगों को मालिकाना हक की आस

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – शहर के दमुवाढुंगा क्षेत्र में आज से राजस्व विभाग ने बहुप्रतीक्षित सर्वे का काम शुरू कर दिया। टीम ने पिलर लगाकर औपचारिक रूप से सर्वे की शुरुआत की।

शुभारंभ मौके पर क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला, मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी पहुंचे।

एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार दमुवाढुंगा में सर्वे की प्रक्रिया लंबे समय से लंबित थी। नवरात्र से इसे शुरू होना था, लेकिन अब डीजीपीएस सिस्टम की मदद से कार्य का औपचारिक शुभारंभ हो चुका है। इस सर्वे में वन विभाग की भी अहम भूमिका रहेगी।

दमुवाढुंगा नगर निगम के तीन वार्डों में फैला है, जहां करीब 40 हजार लोग रहते हैं। सर्वे पूरा होने के बाद स्थानीय निवासियों को मालिकाना हक दिलाने का रास्ता आसान हो जाएगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  देहरादून_जन सुरक्षा उल्लंघन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सड़क काटने में शामिल एजेंसियों के खिलाफ केस दर्ज