‘स्वस्थ नारी सशक्त भारत’ अभियान के तहत जिले में 189 स्वास्थ्य शिविर, 23 हजार से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – ‘स्वस्थ नारी सशक्त भारत’ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 29 सितंबर को जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 189 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 23,594 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविरों में की गई विशेष बीमारियों की स्क्रीनिंग में 9,564 लोगों को हाइपरटेंशन, 9,448 को मधुमेह, 29 को सर्वाइकल कैंसर, 1,566 को ब्रेस्ट कैंसर और 4,114 लोगों को ओरल कैंसर की जांच से लाभान्वित किया गया।

इसी क्रम में ई-रक्तकोष हेतु 221 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 34 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 1972 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप, 3007 किशोरियों की माहवारी स्वच्छता संबंधी काउंसिलिंग, तथा 1464 बच्चों की पोषण संबंधी काउंसिलिंग की गई। वहीं, 188 लाभार्थियों को एमसीपी कार्ड वितरित किए गए।

इसके अलावा 3292 लोगों की टीबी जांच की गई और 70 नए निःक्षय मित्र बनाए गए। स्वास्थ्य जागरूकता के तहत शिविरों में कुल 11,598 लोगों को जनस्वास्थ्य की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही 104 लोगों के आभा-आईडी कार्ड भी बनाए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने उप जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य पखवाड़े का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक लाभार्थी को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रह सके।


ख़बर शेयर करे -
See also  रात में सड़कों पर उतरी डीएम वंदना सिंह नगर निगम द्वारा किए जा रहे जनहित निर्माण कार्यों किया अचौक निरीक्षक