समानता और सद्भाव से ही बनेगा सशक्त भारत” – गांधी-शास्त्री जयंती पर डीजीपी दीपम सेठ का संदेश

ख़बर शेयर करे -

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन अवसर पर पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड में आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ महोदय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं मुख्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने दो महान विभूतियों के योगदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों व जीवन मूल्यों को स्मरण किया।

इस मौके पर डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन हमें सत्य, अहिंसा, सादगी और ईमानदारी की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे इन आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में समानता, साम्प्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा दें।

डीजीपी ने कहा कि यही वह मार्ग है जिससे हम एक सुदृढ़ और समृद्ध भारत के निर्माण में सार्थक योगदान दे सकते हैं। पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_"करवाचौथ की खरीददारी में महिला पर्स चोरी गैंग धर दबोचा, बुआ-भतीजी 2 घंटे में गिरफ्तार!