
हल्द्वानी – त्योहारों के इस व्यस्त सीजन में जहां बाजारों में रौनक बढ़ी हुई है, वहीं नगर निगम की “अतिक्रमण हटाओ” मुहिम भी पूरी सख्ती और सतर्कता के साथ जारी है। सोमवार को अभियान के दौरान जब पत्रकारों ने महापौर गजराज सिंह बिष्ट से सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि निगम का उद्देश्य किसी को परेशान करना या अतिक्रमणकारी ठहराना नहीं है, बल्कि शहर की व्यवस्था को बेहतर और सुचारू बनाना है।
महापौर बिष्ट ने बताया कि नगर निगम की टीम उन्हीं वेंडरों को अनुमति दे रही है जिनके पास निगम से ठेला लगाने का परमिट और वेंडिंग कार्ड मौजूद हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन वेंडरों के पास वैध अनुमति है, उन्हें शहर में केवल निर्धारित स्थानों पर ही ठेले लगाने की अनुमति दी जाएगी। इसका मकसद यह है कि बाजारों में अनावश्यक भीड़भाड़ न हो और यातायात व्यवस्था पर असर न पड़े।
महापौर ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति के ठेला लगाता है या बाहरी वेंडर आकर अवैध रूप से दुकान सजाता है, तो उसका चालान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि जो दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ठेला या फड़ लगवाकर उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नगर निगम का मुख्य लक्ष्य एक साफ-सुथरा, सुरक्षित और व्यवस्थित बाजार तंत्र तैयार करना है, जिससे आम नागरिकों को त्योहारी खरीदारी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। महापौर ने निगम टीम को निर्देशित किया है कि हर कार्रवाई निष्पक्ष, संवेदनशील और पारदर्शी ढंग से की जाए।
महापौर बिष्ट ने शहरवासियों और व्यापारियों से भी अपील की है कि वे नगर निगम के साथ सहयोग करें, ताकि हल्द्वानी एक स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर के रूप में अपनी पहचान को और मजबूत कर सके।

