हल्द्वानी_वाल्मीकि समाज ने संपादक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली का किया घेराव – पढ़े वजह

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के मौके पर सोमवार को वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग भारी आक्रोश के साथ कोतवाली पहुंचे और समाचार सच पोर्टल के संपादक की गिरफ्तारी की जोरदार मांग की।

समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि पोर्टल पर प्रकाशित एक समाचार में भगवान वाल्मीकि के संदर्भ में ‘डाकू’ जैसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जो समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भगवान वाल्मीकि केवल वाल्मीकि समाज ही नहीं बल्कि समूचे मानव समाज के पूज्य और आदरणीय हैं। उनके बारे में अपमानजनक भाषा का प्रयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज के लोगों ने समाचार पोर्टल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संपादक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष अमरदीप चौधरी ने कहा कि यह मामला केवल एक समाज की नहीं बल्कि आस्था और सम्मान का प्रश्न है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपित संपादक के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

वहीं समाजसेवी धर्मवीर भारती ने कहा कि प्रशासन को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो धार्मिक संतों और महापुरुषों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर समाज में वैमनस्य फैलाने का काम करते हैं।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लोगों को शांत करने की कोशिश की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी,वनाग्नि को लेकर की अहम बैठक, अधिकारियों की छुट्टी रद्द,जल्द ही पा लिया जायगा आग पर काबू - पढ़े ख़बर