रुद्रपुर में “मानक महोत्सव” का भव्य आयोजन — BIS ने उद्योग जगत संग साझा की गुणवत्ता और सतत विकास की राह

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – विश्व मानक दिवस 2025 के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देहरादून शाखा की ओर से मंगलवार को रुद्रपुर के होटल रेडिसन ब्लू में “मानक महोत्सव” का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग जगत, व्यापारिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर आयोजन को यादगार बना दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद (नैनीताल–उधम सिंह नगर) एवं भारत सरकार के मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथियों में विपिन कुमार (महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र), श्रीकर सिन्हा (अध्यक्ष, सिडकुल एसोसिएशन), के.सी. सत्यावली (अध्यक्ष, सितारगंज एसोसिएशन), संदीप गुप्ता (अध्यक्ष, यूपी-यूके प्लाई एसोसिएशन) और नवीन वर्मा (अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल) मौजूद रहे।

BIS देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस वर्ष विश्व मानक दिवस की थीम — “सतत विकास लक्ष्य (SDG-17): लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” — पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि BIS उद्योग, उपभोक्ता और सरकार के बीच सहयोग को मज़बूत कर “सतत विकास” के लक्ष्यों की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है।

मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि “मानक किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता और भरोसे का आधार हैं।” उन्होंने उद्योग जगत से आह्वान किया कि वे “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को आत्मसात करें और भारतीय उत्पादों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएं।

अजय भट्ट ने BIS द्वारा चांदी (Silver) की हॉलमार्किंग में HUID प्रणाली को शामिल करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने के साथ उपभोक्ताओं का विश्वास मजबूत करेगा और भारतीय आभूषण उद्योग को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।

See also  कल्याणकारी योजनाओं से बदला आम आदमी का जीवन स्तरः भट्ट

कार्यक्रम में V-Guard Industries, Karam Safety Pvt. Ltd. और Greenpanel Ltd. के प्रतिनिधियों ने अपने उद्योगों द्वारा SDG-17 के तहत की जा रही पहलों को साझा किया। उन्होंने बताया कि साझेदारी और मानकीकरण के ज़रिए उनकी इकाइयाँ किस तरह पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता सुधार में योगदान दे रही हैं।

इस दौरान BIS स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, समूह नृत्य और नुक्कड़ नाटक जैसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें “मानकों का महत्व” और “गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता” का संदेश प्रमुखता से झलका। अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की जमकर सराहना की।

कार्यक्रम में 150 से अधिक औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उद्योगों के बीच मानक अपनाने, गुणवत्ता नियंत्रण और BIS की योजनाओं — जैसे प्रमाणन, हॉलमार्किंग और रजिस्ट्रेशन स्कीम — पर विस्तार से चर्चा हुई।

समापन सत्र में BIS की ओर से सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा सभी से “शुद्धता की प्रतिबद्धता के साथ देश के विकास में साझेदारी” का संकल्प लेने का आह्वान किया गया।


ख़बर शेयर करे -