
रुद्रपुर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. के. अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार, रुद्रपुर में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुष्ठ रोग से संबंधित प्रारंभिक लक्षणों, इसके प्रभावी उपचार एवं समाज में रोगियों के पुनर्वास पर विस्तृत जानकारी दी गई।
सीएमओ ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में उपचार प्राप्त कर चुके अथवा रोगमुक्त हुए कुष्ठ रोगियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए। उन्होंने कहा कि रोगियों के साथ मृदुभाषी एवं संवेदनशील व्यवहार अपनाया जाए, ताकि उनका आत्मविश्वास और मनोबल बना रहे। समाज में उन्हें सम्मानपूर्वक व्यवहार और समान अधिकार मिलना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाकुष्ठ अधिकारी डॉ. डी. पी. सिंह, लेप्रोसी कंसल्टेंट डॉ. रविंद्र पाल सिंह, स्वास्थ्य शिक्षक लाखी राम भट्ट तथा स्वास्थ्य कुष्ठ पर्यवेक्षक बी. डी. पांडेय द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य कुष्ठ रोग के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और रोगियों को मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक जोड़ना रहा।

