अखिलेश बोले यह भाजपाई जिस तरह ग्लव्स और मास्क पहनकर सफाई अभियान चला रहे हैं इसी तरह के मास्क और ग्लव्स सफाई कर्मचारी को दिए जाएं

ख़बर शेयर करे -

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर जमकर चुटकी ली है। दरअसल सीएम योगी इस फोटो में हाथों में दस्ताने और मुंह पर मास्क पहनकर सफाई अभियान चला रहे हैं।जिस पर अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा है ये भाजपाइई जिस तरह चेहरे पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहनकर सफाई कर रहे हैं, इसी तरह की व्यवस्था सफाई कर्मचारियों के लिए भी होना चाहिए। अखिलेश ने बकायदा फोटो वायरल कर यह बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जिन्हें इस तरह की सुविधाएं मुहैया करनी चाहिए,उनका ध्यान मुख्यमंत्री क्यों नहीं रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो कभी कबार सफाई व्यवस्था अभियान की शुरुआत करते हैं, लेकिन जिनका काम ही स्वच्छ वातावरण रखना है उन्हें बाबा यह सुविधा मुहैया क्यों नहीं करा रहे हैं। सफाई व्यवस्था के साथ उनका भी ख्याल रखना बेहतर काम होगा जो रोज मर्रे युद्ध स्तर पर इस काम को पूरा करते हैं ‌। उन्होंने कहा कि बाबा जी को इनके लिए भी इसी तरह की स्कीम लागू करना चाहिए। जिससे उसके के स्वास्थ्य बेहतर बना रहे। उन्होंने जमकर बाय बार सीएम योगी की तस्वीर पर सवाल खड़े किए, ओर जमकर चुटकी ली।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -