सारथी फाउंडेशन ने मेहनती परिवारों संग मनाया दिवाली मिलन समारोह,मां जगदम्बा बैंक्विट हॉल में हुआ भव्य आयोजन, मिठाइयों व दियों का वितरण

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा मेहनती और निर्बल वर्ग के परिवारों के साथ भव्य दिवाली मिलन समारोह बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मां जगदम्बा बैंक्विट हॉल, नहर कवरिंग मुखानी रोड पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नवीन पंत ने की, जबकि सी.ए. सरोज आनंद जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन संस्था के सचिव ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा किया गया।

सारथी फाउंडेशन समिति हर वर्ष दिवाली से पूर्व मेहनती परिवारों के साथ उत्सव मनाती आई है। इस कड़ी में आज समिति की ओर से मिठाई, खिलौने, नमकीन, बिस्कुट, चॉकलेट, जूस, मोमबत्तियां और दीये वितरित किए गए।

अध्यक्ष नवीन पंत ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य मेहनती और निर्बल वर्ग के परिवारों को समाज में सम्मान दिलाना और छोटी-छोटी खुशियों को साझा करना है। उन्होंने कहा कि समिति समाजसेवा के इस अभियान को निरंतर जारी रखेगी।

अतिथि सरोज आनंद जोशी ने समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा संस्था के साथ समाजसेवा में कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे। वहीं संरक्षक योगेश चंद्र पांडे और गिरीश लोहनी ने कहा कि संस्था समाजिक कार्यों में और अधिक विस्तार के साथ कार्य करे, यही हम सबका संकल्प है।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी और सदस्य नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, कमल जोशी, योगेश चंद्र पांडे, गिरीश लोहनी, डॉ. जाकिर हुसैन, केतन जायसवाल, हेमा जोशी, गीता बेलवाल, बबिता टकवाल, मीना साही, पूजा पंत, भावना जोशी, सोना तिवारी, भावना पांडे, बीना जोशी, रंजना जोशी, कौशल्या जोशी, रूपाली सक्सेना, भवानी सूठा, संतोष गौड़ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 19 मेहनती परिवारों को उपहार और मिठाई वितरण कर दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं।

See also  हल्द्वानी_ऑपरेशन रोमियो में ताबड़तोड़ कार्रवाई, महिलाओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था पर फोकस

विशेष सूचना — संस्था द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिट्टी के दीयों का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है। इसके लिए जज फार्म चौराहा, दमुवाढूंगा, बरेली रोड (लक्ष्मी शिशु मंदिर स्कूल के पास) पर समिति के सदस्य लगातार वितरण कार्य में जुटे हुए हैं। सारथी फाउंडेशन समिति ने एक बार फिर दिखाया कि त्योहार की असली खुशी बांटने में है, पाने में नहीं।


ख़बर शेयर करे -