
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) मासूम बच्ची से दरिंदगी करने का प्रयास करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया, बता दें कि बीती 16 अक्टूबर को पांच वर्षीय मासूम बच्ची को किच्छा बाईपास रोड स्थित ढिल्लो फार्म हाउस में खेत में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने शिकंजे में ले लिया।
बता चले कि गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष विराट आर्या और उनकी टीम की सतर्कता से मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी युवक मौके से भाग खड़ा हुआ था और गौ रक्षा दल की सतर्कता से मासूम बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया था।
जिसके बाद इस मामले ने आग की तरह रफ्तार पकड़ ली थी और मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस को तत्काल प्रभाव से इस मामले के खुलासे के कड़े निर्देश दिए थे पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर मासूम बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया था और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया था पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात आरोपी युवक की खोजबीन शुरू कर दी थी।
चूंकि बच्ची मासूम थी जिसके कारण पुलिस को ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही थी 18 अक्टूबर को बच्ची के परिजनों की तहरीर पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी।
थी जांच पड़ताल के दौरान गवाहों के दर्ज कराए बयानों के आधार पर पुलिस ने इस मुकदमे में धारा 65(2), 62 बी एन एस और 5/6 संगठित 18 पोक्सो एक्ट में बढ़ोतरी की थी, पुलिस ने आरोपी युवक राजीव पुत्र नन्द लाल कुशवाह निवासी गुनाह खमरिया थाना बन्डा तहसील पुलाया जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी किरदार कृष्णा कालोनी थाना ट्रांजिट कैंप को रुद्रपुर के मोदी मैदान से गिरफतार कर लिया।


