
उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली और सनसनीखेज खबर सामने आई है। दीपावली की छुट्टियों पर घर आए एक युवक के साथ उसकी ही सगी भाभी ने ऐसी हैवानियत कर डाली, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।
जानकारी के अनुसार, युवक एक नामी सीमेंट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और दीपावली मनाने अपने पैतृक गांव आया था। सोमवार देर रात जब वह घर में सो रहा था, तभी उसकी भाभी ने धारदार हथियार से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला।
परिवार वालों के अनुसार, रात करीब ढाई बजे कमरे से युवक की चीख सुनाई दी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाज़ा खुलवाने पर सामने का नज़ारा देखकर सबके होश उड़ गए — युवक खून से लथपथ पड़ा था और उसकी भाभी वहीं मौजूद थी।
पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने चौंकाने वाला बयान दिया है — उसने बताया कि वह अपनी सगी बहन की शादी अपने देवर से करवाना चाहती थी, लेकिन देवर का रिश्ता कहीं और तय हो गया था। इसी बात से नाराज़ होकर उसने सोते समय यह भयानक कदम उठा लिया।
घटना के बाद घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स दिल्ली रेफर कर दिया है। फिलहाल उसकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है।पुलिस जांच जारी है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।


