दो दशकों से चला आ रहा था नकली सोने का गोरखधंधा – तांबा-एल्यूमिनियम बेच रहा था सुनार

ख़बर शेयर करे -

बिंदुखत्ता – गोवर्धन पूजा के दिन बिंदुखत्ता क्षेत्र में नकली सोने के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार रोड मुख्य बाजार में “पहाड़ी वर्मा” नाम से दुकान चलाने वाले एक सुनार को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से तांबा और एल्यूमिनियम को सोने के नाम पर बेच रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी सुनार के यहां से एक ग्राहक द्वारा खरीदे गए जेवरों की जांच कराई गई तो चौंकाने वाला सच सामने आया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि तथाकथित “सोने” के जेवरों में केवल 40 प्रतिशत सोना था, जबकि 40 प्रतिशत तांबा और 20 प्रतिशत एल्यूमिनियम मिला हुआ था।

जैसे ही यह बात सामने आई, पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी दुकान को सील कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई कि यह गिरोह पिछले दो दशकों से बिंदुखत्ता क्षेत्र में सक्रिय है और भोलेभाले ग्रामीणों को नकली सोना बेचकर ठगने का काम कर रहा था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी कई सुनारों पर जेवर लेकर फरार होने या सोने की ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अब गिरफ्तार सुनार से पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है और इस गोरखधंधे में शामिल सभी दोषियों को जल्द बेनकाब किया जाएगा।

See also  सीओ सिटी काशीपुर श्रीमती अनुषा बडोला के हरिद्वार स्थानांतरित होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने दी भावभीनी विदाई

ख़बर शेयर करे -