हल्द्वानी_आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर हुई रणनीतिक बैठक, प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प 

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन जी ने आज जिला नैनीताल के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम संयोजक जियाउद्दीन कुरैशी के कार्यालय पर पहुंचकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में आगामी ‘आत्मनिर्भर भारत जागरूकता अभियान’ की रूपरेखा तैयार की गई।

इस दौरान इंतजार हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया “आत्मनिर्भर भारत” कार्यक्रम आज देश के विकास और स्वावलंबन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिले के प्रत्येक गांव, वार्ड और मोहल्ले तक इस अभियान की जानकारी पहुँचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित हों।

उन्होंने यह भी कहा कि कल प्रसारित होने वाले “माननीय प्रधानमंत्री के मन की बात” कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ काम करे और अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास करे।

बैठक के पश्चात जिला सोशल मीडिया प्रभारी नाजिम मकरानी के बड़े भाई के आकस्मिक निधन पर इंतजार हुसैन सहित सभी उपस्थित जनों ने उनके निवास स्थान पर पहुँचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, पूर्व उपाध्यक्ष जहीर अंसारी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लाल मोहम्मद अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष महबूब अली, पूर्व कोषाध्यक्ष इसरार हुसैन, जियाउद्दीन कुरैशी (संयोजक), शाहिद हुसैन, शमशाद हुसैन, मोहम्मद आरिफ खान, यशपाल जी (मंडल अध्यक्ष काशीपुर), आरिश सिद्दीकी, जाहिद सिद्दीकी, शहवेज कुरैशी (बूथ अध्यक्ष) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  नैनीताल_चरस समेत पुलिस की गिरफ्त मे आये दो नशा तस्कर

यह कार्यक्रम न केवल संगठनात्मक एकता का उदाहरण रहा बल्कि आने वाले दिनों में जनभागीदारी से “आत्मनिर्भर भारत अभियान” को नई दिशा देने का संकल्प भी दोहराया गया।


ख़बर शेयर करे -