
लालकुआँ – लालकुआँ शहर इन दिनों आए दिन लगने वाले जाम से परेशान है। मुख्य बाज़ार हो या नैनीताल-बरेली हाईवे, हर जगह वाहनों की लंबी कतारें लोगों के सब्र का इम्तिहान ले रही हैं। सप्ताह में दो दिन हाईवे किनारे लगने वाली सब्ज़ी मंडी और बेतरतीब खड़े टेंपो-ई-रिक्शा जाम का बड़ा कारण बन रहे हैं।
शनिवार को हालात का जायजा लेने खुद कोतवाल बृजमोहन राणा सड़कों पर उतरे। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, वाहन चालकों और टेंपो संचालकों में हड़कंप मच गया।
कोतवाल राणा के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए और उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।
पुलिस टीम ने अवैध पार्किंग, ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट चलना और वाहनों में ब्लैक फिल्म लगाने जैसे उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की। करीब आधा दर्जन से अधिक चालान काटे गए और लोगों को हिदायत दी गई कि सड़क पर नियमों का पालन करें, नो-पार्किंग जोन में वाहन न खड़े करें और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।
कोतवाल राणा ने कहा कि “लालकुआँ शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस सख्ती से काम कर रही है। नियम तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
उन्होंने स्थानीय दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं और टेंपो चालकों से भी अपील की कि वे सड़क किनारे अतिक्रमण न करें और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि आमजन को जाम से राहत मिल सके।
पुलिस की इस कार्रवाई से जहां अव्यवस्था पर कुछ हद तक लगाम लगी, वहीं शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी।


