हल्द्वानी_वनभूलपुरा पुलिस ने सट्टा खेलते युवक को रंगे हाथ पकड़ा, सट्टा पर्ची और ₹7,090 नकदी बरामद

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जुआ और सट्टा जैसे अवैध कारोबारों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम शांति व्यवस्था, गश्त एवं मोबाइल/चीता गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को दुर्गा मंदिर के पास, बड़ी रोड, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति के संदिग्ध रूप से सट्टा खेलते होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिहान पुत्र दिलशाद (उम्र 25 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 32, दुर्गा मंदिर के पास, बड़ी रोड, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा, जिला नैनीताल के रूप में हुई। आरोपी के पास से सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता तथा ₹7,090 की नकदी बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध FIR नंबर 246/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस टीम

उप निरीक्षक जगवीर सिंह

कांस्टेबल विनोद नाथ

कांस्टेबल सुच्चा सिंह

वनभूलपुरा पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में सट्टेबाजों और जुआरियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि जनपद में किसी भी सूरत में अवैध सट्टेबाजी या जुआ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  चाचा ने देखी भतीजे की चाची के साथ आँख मिचोली तो सीने मे दाग़ दी गोली ,चाची के प्यार में भतीजे ने गावाई जान