रुद्रपुर_डेढ़ साल से फरार ईनामी बदमाश आखिरकार पुलिस के शिकंजे में! रुद्रपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर -(संवाददाता एम सलीम खान) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा ईनामी बदमाश जीवन चन्द्र पांडे आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया।

जानकारी के अनुसार, जीवन चन्द्र पांडे पुत्र कौस्तु पांडे, निवासी थाना मुखानी, जनपद नैनीताल, पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में धारा 406, 420, 467, 468 व 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज था। इन गंभीर आरोपों के चलते आरोपी पर पुलिस विभाग द्वारा ₹5000 का ईनाम भी घोषित किया गया था।

पुलिस को आरोपी की लोकेशन सर्विलांस टीम और मुखबिर की सटीक सूचना के माध्यम से मिली, जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के दौरान पूरी सतर्कता बरती ताकि आरोपी किसी भी तरह से भाग न सके।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ की, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग का मनोबल बढ़ा है और फरार अपराधियों में हड़कंप मच गया है। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकता।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम की इस सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की और कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।

See also  सीएम धामी नें 394 ग्राम विकास अधिकारियों को सौंपे नियुक्ती पत्र

ख़बर शेयर करे -