वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र गिरधर की माता श्रीमती रामरक्खी देवी का निधन — समाज के सभी वर्गों में शोक की लहर

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता सुरेन्द्र गिरधर की पूज्य माता श्रीमती रामरक्खी देवी के निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। समाज के विभिन्न वर्गों, राजनैतिक दलों, अधिवक्ताओं तथा पत्रकार समुदाय के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

माता श्रीमती रामरक्खी देवी अपने सौम्य, धर्मनिष्ठ और मृदुभाषी स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन से गिरधर परिवार सहित समूचे सामाजिक और पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा, एडवोकेट प्रवीण कोठारी, एडवोकेट जमील अहमद, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा,

प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय, पीसीसी सदस्य राजेन्द्र सिंह, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, महानगर अध्यक्ष सी.पी. शर्मा, रजनीश बतरा, राजेन्द्र शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, संदीप चीमा, योगेश उपाध्याय, सतीश कुमार, पंकज लोहनी, अनिल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_(Big News) पहाड़ जाने वाले रहें सावधान! जिले में भारी बारिश से 33 रास्ते बंद,गोला नदी समेत, उफान पर नदियाँ - वीडियो