देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भी एक मंच पर नहीं आए कांग्रेसी

ख़बर शेयर करे -

दोनों गुटों ने अलग-अलग दी श्रद्धांजलि ऊधम सिंह नगर में कांग्रेस का बेड़ा गर्ग हुआ

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) मौका था देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि का और इस मौके पर कांग्रेसियों ने जामकर गुटबाजी का खेल खेल दिया, शहर के गांधी पार्क में स्थापित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने कांग्रेस के विभाजित गुटों ने अलग-अलग उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पहले एक गुट ने और फिर दूसरे गुट ने कांग्रेसी की अंदरुनी खेच तान कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील साबित हो रही है, मौजूदा ऊधम सिंह नगर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा कांग्रेस को एक सूत्र में पिरोने में लगातार असफल रहे हैं लंबे अर्से से जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया कर बैठे हिमांशु गावा ने आज तक कांग्रेस को एक सूत्र में पिरोने की दिशा में कोई सतर्कता नहीं दिखाई और कांग्रेस के किले की बुनियादों को खोखला करने में शुमार रहे।

हिमांशु गावा के जिलाध्यक्ष बनाने के बाद कांग्रेस की जो दुर्दशा हुई वह जग जाहिर है उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुखिया करन माहरा भी कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी को किनारे नहीं लगा पाए जिसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस एक के बाद एक सम्पन्न हुए चुनावों में औंधे मुंह गिर गई ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को लीसने की तैयारी शुरू हो गई है और प्रदेश नेतृत्व आंखें बंद कर तमाशा देख रहा है।


ख़बर शेयर करे -
See also  ऋषिकेश_भारत के कोहिनूर अवार्ड 2024 से नवाज़ी जाएंगी आशा शुक्ला