
एस एस पी मणिकांत मिश्रा बोले एकता अखंडता और राष्ट्रीय चेतना का संदेश
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि एकता और अखंडता और राष्ट्रीय चेतना का संदेश है,एस एस पी द्वारा समझाया गया कि रन फॉर यूनिटी का महत्व, स्कूली बच्चों व प्रतिभागियों को दी साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई।
यह रन फॉर यूनिटी रुद्रपुर की अनाज मंडी से गांधी पार्क तक निकली तक निकली गई दौड में जन सैलाब उमड़ पड़ा और उत्साह देखने को मिला, उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेकर भारत को एक सूत्र में पिरोकर हमें राष्ट्रीय एकता का संदेश देना चाहिए रन फॉर यूनिटी का महत्व एस एस पी द्वारा बताया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने उपस्थित प्रतिभागियों एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए रन फॉर यूनिटी के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक दौड़ नहीं बल्कि राष्ट्र की एकता अखंडता और भाईचारे का प्रतीक है, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोकर सैकड़ों रियासतों को जोड़ा उनकी यह अद्भुत दूरदर्शिता हमें यह सिखाती है कि भारत की ताकत उसकी एकता में है,रन फॉर यूनिटी उसी भावना का प्रतीक है।
जो हमें याद दिलाता है कि अब हम एक साथ कदम बढ़ाते हैं तो देश और भी सशक्त बनता है उन्होंने यह भी कहा कि यह दौड़ अनुशासन सामूहिकता और राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ती है जब समाज एकजुट होता है तब हर चुनौती का सामना किया जा सकता है, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षकों सहित कर्मचारी उपस्थित थे।


