
नैनीताल – (एम सलीम खान संवाददाता) राष्ट्रीय एकता दिवस और अखंड भारत के शिल्पकार भारत रत्न लौहा पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कुमाऊं मंडल की आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी जयंती पर कोटिश नमन किया इस दौरान आई जी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने कार्यलय में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई, उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी के साहस दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्र समर्पण से हम सभी को प्रेरणा मिलती है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करे, आईजी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सदैव भारत की एकता और अखंडता संप्रभुता को बनाने की दिशा में कार्य किया उनका जीवन हमे राष्ट्र समर्पण और एकता का संदेश देता है।इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारी उपस्थित थे।


