नाइजीरिया में आयोजित पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) नाइजीरिया में आयोजित पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली प्रतिभावान खिलाड़ी उमा सरकार का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने उन्हें पगडी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

उमा सरकार, जो रुद्रपुर निवासी दिनेश कुमार सरकार की पुत्री हैं, ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वूमेन सिंगल एसएल-3 कैटेगरी में सिल्वर मेडल और वूमेन डबल्स में कांस्य पदक जीतकर भारत और उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि उमा ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद खेल के प्रति जो समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उमा जैसी खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल हैं।

उन्होंने उमा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में आनंद शर्मा, सुनीता, विकास बंसल, कंचन कनवाल, ललित बिष्ट, शिव कुमार शिब्बू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने उमा सरकार की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


ख़बर शेयर करे -
See also  मेयर के लिए आज दावेदारी पेश करेंगे व्यापार मंडल अध्यक्ष जुनेजा