अवैध शराब की बिक्री से भड़के ठाकुर नगर के लोग,थाना ट्रांजिट कैंप में सौंपा शिकायती पत्र

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (संवाददाता सोनी सागर) शहर के ठाकुर नगर वार्ड नंबर 10 के स्थानीय लोगों का गुस्सा उस समय हाई हो गया जब उन्होंने वार्ड में अवैध रूप से बेची जा रही कच्ची शराब की बिक्री का मंजर खुद देखा, इससे खफा स्थानीय लोग बंगाली कल्याण समिति के जनप्रतिनिधि अभिमन्यु साना की अगुवाई में थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचे।

और उन्होंने एक शिकायती पत्र कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय को सौंपा और वार्ड में बिक रही अवैध कच्ची शराब पर अंकुश लगाने की मांग की पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में अभिमन्यु साना ने बताया कि रुद्रपुर के ठाकुर नगर वार्ड नंबर 10 पुलिया के ऊपर अवैध रूप से बड़ी संख्या में अवैध कच्ची शराब बेची जा रही है।

जिसकी वजह से वहां लोग शराब पीकर नाशे की हालत गंदी गंदी गालियां देते हैं और आपस में लड़ाई झगड़ा करते हैं और आए दिन इन शराबियों की इन हरकतों से वार्ड की महिलाओं युवितयों के अभद्र व्यवहार किया जाता है जिसकी वजह से महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

वहीं उन्होंने कहा कि वार्ड के मासूम बच्चों और युवाओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है शाम होते ही महिलाएं और लड़कियां और बुजुर्ग और बच्चों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है।

लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है उन्होंने मांग की अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के पुलिस सख्त कार्रवाई करें और इन शराबियों के अतक से स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए, इस दौरान उनके साथ वार्ड की महिलाएं भी मौजूद थीं।

See also  जो उम्मीदवार दूसरे प्रत्याशी के चुनाव में अड़ंगा डालें ऐसे लोगों का बहिष्कार करे वार्ड की सम्मानित जनता - तसलीम जहां

ख़बर शेयर करे -