
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड को साकार करने हेतु ऊधम सिंह नगर पुलिस कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त मिजाज से और दिए गए दिशा निर्देशों के मद्देनजर पुलिस लगातार जिले के युवाओं की नसों में नशीला जहर घोलने वाले तस्करों को उनके असली अंजाम जेल की सलाखों के सलाखों के पीछे पहुंचाने रही है।
उत्तर प्रदेश से पड़ोसी उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर में नशा तस्कर यूपी से मादक पदार्थों को लाकर सीमावर्ती जनपद उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में तस्करी कर रहे,इन नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मणिकांत मिश्रा की सटीक रणनीति लगातार नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कड़ा रुख अख्तियार किया गया है।
किच्छा कोतवाली पुलिस और एसटीएफ कुमाऊं की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 36 लाख रुपए की अफीम सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया और एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस के शिकंजे में आए दोनों नशा तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के रहने वाले हैं, पुलिस के शिकंजे में आए नशा तस्कर सलीम और मोहम्मद के क़ब्ज़े से पुलिस ने 3 किलो से अधिक अफीम बरामद की है।
जिसकी अंतराराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 36 लाख आंकी गई है, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरू करते हुए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


