
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) बीते रोज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, और विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक जनप्रतिनिधियों ने सिख संगत को गुरु पर्व की बधाई दी, नगर कीर्तन जैसे ही काशीपुर रोड़ होते हुए जामा मस्जिद के नजदीक पहुंचा उसी दौरान दो मासूम बच्चियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
नगर कीर्तन में शामिल संगत का स्वागत करने के लिए दो मासूम बच्चियों संगत का स्वागत करने लगी करने लगी इन दोनों मासूम बच्चियों ने हिजाब पहनकर संगत का स्वागत किया, जैसे ही संगत में शामिल महिलाओं की नजर इन मासूम बच्चियों पर पड़ी तो उन्होंने इनके स्वागत को स्वीकार करते हुए इन बच्चियों के साथ सेल्फी पोज लेना शुरू कर दिया और दोनों मासूम बच्चियों को प्यार और स्नेह दिया।
विभिन्न स्कूलों की टीचरों ने भी इन बच्चियों के साथ सेल्फी पोज लिए यह मासूम बच्चियों संगत को प्रसाद वितरित करते हुए देखी गई,जो चर्चा का विषय बन गया जिसे देखो उसने इन बच्चियों को अपना आशीर्वाद दिया, इसका मतलब यह है कि धर्म एकता और अखंडता को मजबूत बनाए रखने के इन बच्चियों ने हमारे समाज को और समाज के जनप्रतिनिधियों को सीधा संदेश दिया कि मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है।
इन मासूम बच्चियों का रीदा और फतिमा बताया गया है, हम वतन हिन्दुस्तान हमारा जो बोले सो निहाल सत श्री आकार वाहे गुरु जी खालसा वाहे गुरु जी की फतेह,अगर आपको यह खबर एक संदेश लगातीं हो तो आपसे निवेदन है कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और लाइक करे।


