
हल्द्वानी – जनपद में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में नशे के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौ० फिरोज पुत्र स्व. बाबू खान, निवासी वार्ड नंबर 24, गफूर बस्ती, बनभूलपुरा को 56.07 ग्राम स्मैक के साथ काबू किया। कार्रवाई गौला बाईपास रोड, स्लॉटर हाउस के पास यात्री विश्राम गृह के समीप की गई।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिलने पर तत्काल घेराबंदी की गई और आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की अवैध बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 253/2025, धारा 8/21 NDPS Act में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी स्मैक की सप्लाई कहाँ से करता था और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जनपद में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस हर स्तर पर अभियान चला रही है।
नैनीताल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का लक्ष्य जनपद को नशा मुक्त बनाना है।


