हल्द्वानी_बनभूलपुरा में हुई चोरी का खुलासा, 12 घंटे में छोटा हाथी बरामद, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – बनभूलपुरा पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का त्वरित खुलासा करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया महिंद्रा सुप्रो मैक्सी छोटा ट्रक (UK04CB 8264) बरामद कर लिया।

वादी शौकत खां निवासी कब्रिस्तान गेट, गांधीनगर थाना बनभूलपुरा ने 04-11-25 को थाना बनभूलपुरा में तहरीर दी थी कि उनका छोटा हाथी गौजाजाली रज़ा मस्जिद के पास से रात में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया, जिस पर थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 252/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मजूनाथ टी.सी. के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी और मुखबिर तैनात कर कार्रवाई की।

जिसके परिणामस्वरूप निहाल पुत्र अब्दुल जलील निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास बनभूलपुरा/दौहरा टांडा बरेली (उ.प्र.), तसलीम कुरैशी पुत्र लल्लू कुरैशी निवासी इन्द्रानगर वार्ड-31 बनभूलपुरा और फरजन्द पुत्र इंतज़ार खां निवासी इन्द्रानगर कांटा वार्ड-33 बनभूलपुरा (उम्र 23 वर्ष) को चोरी किए गए वाहन सहित गिरफ्तार किया गया।

जांच में सामने आया कि आरोपी निहाल के विरुद्ध जनपद बरेली में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के 08 मामले दर्ज हैं और फरजन्द के विरुद्ध बनभूलपुरा में पूर्व में 02 चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं, जबकि तसलीम के आपराधिक विवरण की पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण हेतु सतत अभियान जारी रहेगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  पढ़े लालकुआँ विधानसभा के पहले राउंड में नतीजे - देखें रिपोर्ट