स्वदेशी अपनाओ अभियान को घर-घर पहुंचाने का संकल्प, अल्पसंख्यक मोर्चा टीम ने जनता से किया जनसंपर्क,कल सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष हल्द्वानी में

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र मजबूत बनाओ के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम सक्रिय रूप से अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को बनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरा नगर में व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आग्रह किया और उन्हें आगामी कार्यक्रम की जानकारी भी दी। टीम ने घर-घर एवं दुकानों पर जाकर नागरिकों को जागरूक किया और अधिक से अधिक लोगों से अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

टीम ने विशेष रूप से बताया कि मंगलवार 6 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सुबह 11 बजे एम.बी. इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में जनता को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के विचारों को सुनने का आग्रह किया गया।

इस जनसंपर्क अभियान में जियाउद्दीन कुरैशी, लाल मोहम्मद अंसारी, शाहिद हुसैन, मोहम्मद शाहबाज, शहज़ेब, दिलशाद, मुनव्वर अली, रईस अहमद, नफीस अहमद सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि स्वदेशी अभियान को जन-जन तक पहुंचाना ही उनका संकल्प है।


ख़बर शेयर करे -
See also  नैनीताल में बिगड़ा था उप राष्ट्रपति का स्वास्थ्य, एक महीने के भीतर इस्तीफा