प्रेम विवाह में रोडा डालने वाले परिजनों के खिलाफ अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करे -

पीड़िता ने अदालत में दिया प्रार्थना पत्र परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई थी

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर की रहने वाली एक विवाहिता सलोनी पत्नी सुधीर कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर की अदालत में एक प्रार्थना पत्र देकर अदालत को बताया कि उसका और सुधीर कुमार का प्रेम प्रसंग के बाद सुधीर कुमार पुत्र राजेश निवासी रम्पुरा थाना रुद्रपुर से चल रहा था जिसके बाद दोनों ने अपनी स्वतंत्र इच्छा अनुसार 30/04/25 को प्रेम विवाह कर लिया था।

अदालत को सुधीर कुमार की पत्नी सलोनी ने बताया कि उसके द्वारा प्रेम विवाह से उसके पिता ओम प्रकाश,भाई भारत व नीरज कुमार और उसके चाचा रामचन्द्र व चाचा की पत्नी चाची रजनी बेहद नाराज़ हुए और सलोनी और उसके पत्ती सुधीर कुमार और सुधीर के परिजनों को जान से मारने की धमकियां और आर्थिक नुकसान पहुंचने की धमकियां दे रहे हैं।

सलोनी के परिजनों ने उसे और पति व ससुराल पक्ष के साथ पहले भी बहुत सी बार अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया है इस मामले में पहले भी शिकायती पत्र स्थानीय पुलिस को दिए गए हैं और रम्पुरा पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जिसके चलते उनके इरादे और भी प्रभावी हो गये है।

और उक्त लोगों किसी भी समय उसके साथ उसके पत्ती सुधीर और उसके परिजनों के साथ किसी तरह अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है, सलोनी ने बताया कि उसका पति भय के कारण शहर से बाहर पंजाब काम करने के लिए चला गया था, सलोनी ने अदालत को बताया कि उसके पति के पिता और उसके ससुर राजेश की मृत्यु हो चुकी है।

See also  उत्तराखंड के हरिद्वार जेल में रामलीला मंचन के दौरान दो खूंखार कैदी फरार

और उनकी बरसी में शामिल होने उसका पति सुधीर कुमार रुद्रपुर अपने घर दिनांक 09/07/25 की देर शाम रम्पुरा आए थे 9 तारीख को लगभग शाम साढ़े पांच बजे उसके पति सुधीर और सुधीर के बड़े पिता विजय कुमार घर के दरवाजे पर बाहर बैठे हुए थे और आपस में बातचीत कर रहे थे।

इसी दौरान सलोनी के पिता ओम प्रकाश भाई भारत और चाचा रामचन्द्र उनके पास पहुंचे और गंदी गंदी गालियां देते हुए मां बहन की गालियां देने लगे और उन्हें धमकाया कि सलोनी और सुधीर ने यह अच्छा नहीं किया और हम दोनों को जान से मार देंगे और जो भी उन्हें बचाने आएगा उसे भी अपनी जान से हाथ धोने पड़ेंगे और फिर मारपीट करने पर आमादा हो गये।

इसी दौरान मौके पर कुछ लोगों ने आकर बीच बचाव कर दिया पीड़िता ने अदालत को बताया कि 09/07/25 को फिर एक बार करीब छह बजे उसके ताऊ ससुर विजय कुमार सब्जी लेने रम्पुरा गये हुए थे इसी दौरान सब्जी की शाप से चंद कदम दूर उसके पिता दोनों भाई चाचा और चाची ने हथियारों से लैस होकर लाठी डंडे,लोहे की राड आदि घातक हथियारों से लैस होकर उसके चाचियां ससुर को घेर लिया और उन्हें जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

सलोनी ने बताया कि उसके भाई के हाथों में धारदार तलवार लेकर आ गया और ताऊ ससुर विजय कुमार को जान से मारने की नीयत से तलवार से एक के बाद एक बहुत से वार कर दिए जिसकी वजह से विजय कुमार लहुलुहान हो गए और जमीन पर गिर पड़े उनको बमुश्किल कुछ लोगों ने भारत के वारो से बचाया और मौके जाते जाते जान से मारने की धमकियां दे कर फरार हो गए अदालत को बताया कि वह और ससुराल पक्ष के लहुलुहान हालत में उन्हें पुलिस चौकी रम्पुरा लेकर पहुंचे जहां पुलिस के जरिए से उनका इलाज ओर मेडिकल करने हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया।

See also  23 जून को देहरादून में गरजेंगे मनरेगा कर्मचारी

मेडिकल रिपोर्ट पुलिस के पास मौजूद हैं और उसके ताऊ ससुर विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें गंभीर चोटे आई है जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई पीड़िता ने अपने परिजनों के खिलाफ अदालत से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है रुद्रपुर कोतवाली पुलिस रम्पुरा पुलिस चौकी ने मामले के करीब चार 6 दिन बाद पीड़िता के परिजनों के खिलाफ अदालत के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर धारा 115(2) 351(2) 352 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है इस मामले की तफ्तीश उप निरीक्षक नवीन जोशी को सौंपी गई है।


ख़बर शेयर करे -