
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) ग्राम महेशपुर में श्रीराम आई हॉस्पिटल, सिविल लाइन, रुद्रपुर की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं विशिष्ट अतिथि करण रंधावा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक अभाव और संसाधनों की कमी के कारण बहुत से लोग समय पर आंखों का उपचार नहीं करा पाते। ऐसे में इस तरह के निःशुल्क शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीराम आई हॉस्पिटल द्वारा किए जा रहे यह प्रयास समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
जो मानवता के प्रति समर्पण की भावना को दर्शाते हैं। ठुकराल ने कहा कि शिविर में परीक्षण के उपरांत जिन मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि होगी, उनका निःशुल्क ऑपरेशन श्रीराम आई हॉस्पिटल, सिविल लाइन रुद्रपुर में किया जाएगा। उन्होंने इस जनसेवी पहल के लिए अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. अशोक गर्ग एवं उनकी टीम की सराहना की।
ठुकराल ने कहा कि डा. गर्ग और उनकी टीम लंबे समय से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा दे रही है, जिससे सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को दृष्टि का उजाला मिल रहा है। शिविर में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। चिकित्सकों की टीम ने मोतियाबिंद, रेटिना और अन्य नेत्र संबंधी बीमारियों की विस्तृत जांच की तथा उचित परामर्श और उपचार की जानकारी दी।
ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों से उन्हें बहुत राहत मिलती है, क्योंकि गांवों में इस तरह की विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं आसानी से उपलब्ध नहीं होतीं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बूरा नगर सुमित्रा सिकदार, करण रंधावा, डॉ. शिव मोहन,
परितोष हालदार, जावेद अख्तर, जग्गा प्रधान, अनिल मिड्ढा, अशोक मुंजाल, विपिन बजाज, सूरज मुंजाल, मनीष मुंजाल, पवन कुमार, विमला देवी, हरिदासी, लक्खी रानी, फूलमती देवी, जग्गा रंधावा, वरुण सरकार, मलकीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस ख़बर की हेडलाइन बना दीजिए


