उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरव का क्षण सराहनीय कार्य के लिए आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल महामहिम राष्ट्रपति सेवा पदक

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) राज्य स्थापना दिवस रंजत जयंती की परेड के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल आईपीएस को उसके सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से सम्मानित किया गया।

यह अलंकरण उनके उत्कृष्ट नेतृत्व कर्तव्यनिष्ठ एवं संवेदनशील पुलिसिंग का प्रतीक है तथा उत्तराखंड पुलिस के लिए भी गर्व का विषय है, कुमाऊं आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल आईपीएस अफसर हैं और उन्होंने उत्तराखंड में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं मौजूदा समय में श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल कुमाऊं परिक्षेत्र में बतौर आईजी के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं ।

उन्होंने उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है, और उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के नशा तस्करों को उनके असली अंजाम तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है।

श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल जनपद ऊधम सिंह नगर में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की भूमिका भी भूमिका निभा चुकी है, उत्तराखंड पुलिस के लिए उनका यह यह सम्मान बड़े मायने रखता है, इस दौरान उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ भी मौजूद थे उन्होंने आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल को अपनी शुभकामनाएं दी।


ख़बर शेयर करे -
See also  लुकास टीवीएस मज़दूर संघ पंतनगर का धरना 71 वे दिन भी जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे श्रमिक