
रामनगर – थाना हाजा पुलिस ने लगातार प्रयासों के बाद दो फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। वादीनी नूरजहां पत्नी नासिर निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी की तहरीर पर, दिनांक 23 अक्तूबर 2025 को थाना हाजा में एफआईआर संख्या 382/25, धारा 109/190/191(2)/115(2)/351(3)/352/61(2)/324(4) बी.एन.एस. के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हाजा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम लगातार अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम को कल, दिनांक 07 नवंबर 2025 को सफलता प्राप्त हुई।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त पंकज धस्माना पुत्र दिनेश धस्माना निवासी बसई, रामनगर (जिला नैनीताल) को उसके रिश्तेदार के घर झंडीचौड़, कोटद्वार (जिला पौड़ी गढ़वाल) से गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरे अभियुक्त सागर उर्फ गौरव मनराल पुत्र गोविन्द सिंह निवासी छोई, रामनगर (जिला नैनीताल) को थाना गेट के पास से दबोचा गया।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना हाजा पुलिस टीम की तत्परता और सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की है।


