
किच्छा – (एम सलीम खान संवाददाता) जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा थाना क्षेत्र के लालपुर दो दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था इस हत्याकांड में शामिल दूसरे फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बीती 4 नवंबर को किच्छा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर में सृष्टि शर्मा की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था, इस मामले में किच्छा कोतवाली पुलिस ने 6 नवंबर को मुकदमा संख्या 363/2025 धारा 103(1) बी एन एस दर्ज किया था।
इस सनसनीखेज हत्याकांड में किच्छा कोतवाली पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए महज 10 घंटे में हत्याकांड की परतें उधेड़ दी थी और इस मामले का पर्दाफाश करते हुए हत्याकांड में शामिल एक आरोपी अमित शर्मा को शिकंजे में ले लिया था जिसे विधिक कार्रवाई करने के अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
इस हत्याकांड में शामिल अमित का दूसरा भाई सुमित सिंह की पूरी भागीदारी थी और वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया था पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के सख्त निर्देश पर किच्छा कोतवाली पुलिस ने कल 7 नवंबर की देर रात मुखबिर की सटीक सूचना पर इस हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी सुमित सिंह उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे आरोपी सुमित सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने भाई अमित के साथ एकराय होकर सृष्टि शर्मा की लाश को मोटरसाइकिल से ले जाकर सबूतों को छुपाने के मकसद से बरोर नदी श्मशान घाट लालपुर में सृष्टि शर्मा की लाश को फेंक दिया था और वारदात को अंजाम देने के बाद भाग खड़ा हुआ था।


