राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनय रुहेला ने तहसील सभागार में जन समस्याओं सुनी

ख़बर शेयर करे -

जसपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनय रूहेला ने तहसील सभागार जसपुर में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जनसमस्या सुनी। उन्होने चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था के साथ ही चिकित्सक व दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए चिकित्सालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में एनटीवेनम रखने के निर्देश दिये।

उन्होने पूर्ति विभाग को पात्र लोगों के तत्काल राशन कार्ड बनाने व सर्वे कर अपात्रो के राशन कार्ड निरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक थाने स्तर पर त्वरित रिस्पान्स टीम गठित करने के निर्देश दिये साथ ही यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने विद्युत विभाग को खराब विद्युत पोल व विद्युत लाईन बदलने व क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्ममर बदलने के निर्देश दिये।

रूहेला ने जसपुर क्षेत्र में बाढ़ की समस्या से समाधान हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र सुराक्षात्मक कार्य कराने के साथ ही भोगपुर डाम में पुलिया निर्माण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होने क्षेत्र की प्रमुख सड़को को गड्डामुक्त करने व नादेही चीनी मिल सड़क की मरम्मत कराने के भी निर्देश लोनिवि को दिये साथ ही पतरामपुर, बैलजुड़ी क्षेत्र में जलभराव के समस्या से निजात हेतु नाली निर्माण कराने के निर्देश दिये।

बैठक में उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी केके काण्डपाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, एआरटीओ संदीप वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा मनोज पाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।

See also  उत्तराखंड_पति ने पहले पत्नी को खुद उतारा मौत के घाट, फिर ले गया अस्पताल - दो महीने पहले ही हुआ था विवाह

ख़बर शेयर करे -