
नैनीताल – (एम सलीम खान संवाददाता) कुमाऊं आई जी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल की पहल -नैनीताल में पर्यटकों के लिए सुगम और सुरक्षित यातायात की तैयारियों को अमली जामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है,आई जी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने आगामी क्रिसमस नववर्ष और शीतकालीन अवकाश सीजन को देखते हुए नैनीताल में बढ़ने वाली पर्यटक गतिविधियों के बीच एक महत्वपूर्ण यातायात समन्वय बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक में नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी, एसपी संचार रेवाधर मठपाल,सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी यातायात निरीक्षकगण व टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए, बैठक का उद्देश्य था त्यौहार व पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल शहर में सुगम व्यवस्थित और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए आई जी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने कहा नैनीताल आने वाले हर पर्यटक हमारे राज्य की छवि का प्रतिनिधि होता है उनका अनुभव हमारी कार्यकुशलता और संवेदनशीलता पर निर्भर करता है इसलिए हमारी प्राथमिकता नियंत्रण नहीं बल्कि सुविधा और विश्वास प्रदान करना है, बैठक के प्रमुख बिंदु एवं दिशा निर्देश भीड़ वाले क्षेत्रों मल्लीताल तल्लीताल,माल रोड और हाईकोर्ट क्षेत्र में वैकल्पिक पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाए।
अस्थायी पार्किंग के लिए के लिए नगर पालिका और पर्याप्त विभाग के साथ समन्वय किया जाएगा , सभी पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड लाइटिंग व निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित होगी, उन्होंने टैक्सी संचालन में सुधार के निर्देश दिए उन्होंने कहा टैक्सी स्टैंडो पर अनुशासन बनाए रखने के लिए लाइटनिंग सिस्टम और रोटेशन सिस्टम लागू किया जाएगा, अनाधिकृत वाहनों पर सख्त कार्रवाई होगी।
दोपहिया टैक्सी सत्यापन, आईं जी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि सभी दोपहिया टैक्सियों स्कूटी आदि के लाइसेंस पंजीकरण वर्दी और परिचय पत्र का सत्यापन अनिवार्य होगा बिना अनुमति संचालन पर रोक रहेगी, संयुक्त वाहन सत्यापन अभियान,आई जी ने कहा कि सिविल और यातायात पुलिस मिलकर सभी सार्वजनिक स्थानों का सत्यापन करेगी बीमा परमिट किराया मीटर और तकनीकी स्थिति की जांच की जाएगी, स्थानीय निकायों से समन्वय,आई जी ने कहा कि नगर पालिका घोड़ा स्वामी टैक्सी यूनियन और होटल एसोसिएशन के साथ नियमित बैठकें कर सुगम यातायात कार्य योजना तैयार की जाएगी।
आई जी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों और यातायात को एक सप्ताह में पार्किंग क्षमता ,जाम बिंदु और वैकल्पिक , मार्गों पर रिपोर्ट प्रस्तुत के निर्देश दिए, उन्होंने त्यौहारों से पूर्व रियल टाइम ट्रैफिक ड्रिल आयोजित कर समस्याओं का समाधान पहले ही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए , इसमें कैमरा मांट्रिरनिग वायरलेस संचार और पैदल मार्ग नियंत्रण शामिल रहेंगे।
पुलिस बल की ड्यूटी, आई जी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने अनुभवी पुलिस कर्मियों को संवेदनशील पाइट्स पर लगाएं जाने के निर्देश दिए सभी कर्मियों को सेफ्टी स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे पर्यटकों से विनम्र और सहयोगी व्यवहार करे ,एएनपीआर कैमरा सिस्टम,आई जी कुमाऊं ने निर्देश दिए कि आटोमेटिक नंबर प्लेट प्रणाली की समीक्षा की और निर्देश दिए कि इसे जल्द यातायात नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाए यह सिस्टम संदिग्ध वाहनों की पहचान और ट्रैफिक मांट्रिरनिग में मदद करेगा।
आई जी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने सूचना व मार्गदर्शन की व्यवस्था के मद्देनजर पर्यटकों के लिए आकर्षक बैनर साइन बोर्ड क्यू आर कोड और pre- recorded message लगाएं जाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाने में कोई असुविधा न हो, टैक्सी रुट कलर कोडिंग,आई जी ने विभिन्न रूटों की टैक्सियों को रंगों के आधार पर कोड किए जाने के निर्देश दिए ताकि जाम नियंत्रण और ट्रैफिक मैनेजमेंट आसान हो ।


