हल्द्वानी_पुलिस का बड़ा एक्शन — काठगोदाम में दो तस्कर 1133 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी/नैनीताल – उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने की दिशा में नैनीताल पुलिस लगातार सख्त एक्शन में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को साकार करने के लिए जिले में पुलिस की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं।

इसी क्रम में एसओजी और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को 1133 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिलेभर में चल रहे इस अभियान की कमान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थी। एसओ काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा व एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में बनी संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की।

कालटैक्स रोड पर दबोचे तस्कर—

संयुक्त पुलिस टीम ने कालटैक्स नहर कवरिंग रोड, राजू सर्विस सेंटर के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी में सोनू साहू पुत्र रमेश चन्द्र साहू निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा के पास से 607 ग्राम चरस, जबकि कैलाश चन्द्र पुत्र राजू राम निवासी छोटा कैलाश, भीमताल के पास से 526 ग्राम चरस बरामद हुई।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में मु.अ.सं. 145/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम को मिला सम्मान

इस सराहनीय कार्य पर एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने टीम को ₹1500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

गिरफ्तार तस्कर

1️⃣ सोनू साहू पुत्र रमेश चन्द्र साहू, निवासी साहू धर्मशाला, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा

2️⃣ कैलाश चन्द्र पुत्र राजू राम, निवासी पिनरा, छोटा कैलाश, भीमताल

See also  09 सितंबर को जिला मुख्यालय में गरजेंगे कांग्रेसी, रणनीति तैयार करना शुरू किया, कांग्रेस के विधायकों सहित दिग्गज नेता भी होंगे शामिल

कुल बरामदगी: 1133 ग्राम अवैध चरस

नैनीताल पुलिस का संदेश

जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को भी नशे के अवैध कारोबार की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपका सहयोग ही “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को सफल बना सकता है।


ख़बर शेयर करे -