
अवैध निर्माण की कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला — चौहान बिल्डर से जुड़े गुंडों ने की बेरहमी से पिटाई, गड्ढे में फेंका
घटना से पत्रकार जगत में रोष, डीएम और कुमाऊं कमिश्नर ने लिया संज्ञान — प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ा अवैध निर्माण
हल्द्वानी – ऊंचापुल क्षेत्र में बीते दिन देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां समाचार कवरेज के दौरान JJN न्यूज़ के पत्रकार दीपक अधिकारी पर चौहान बिल्डर से जुड़े दो बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पत्रकार दीपक अधिकारी ऊंचापुल के पास नहर किनारे चल रहे अवैध निर्माण कार्य की कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे और उन पर बेरहमी से हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पत्रकार को अधमरा करने के बाद करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल दीपक अधिकारी को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
सूचना मिलते ही डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने घटना का संज्ञान लिया और मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, आज सुबह प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
इस घटना से न केवल स्थानीय पत्रकारों में बल्कि पूरे मीडिया जगत में गहरा आक्रोश व्याप्त है। पत्रकार संगठन हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऊंचापुल क्षेत्र में लंबे समय से बिल्डर माफिया अवैध निर्माण में संलिप्त हैं, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हैं। अब प्रशासन की सख्त कार्रवाई से उम्मीद जगी है कि शहर में अवैध निर्माण और दबंगई पर अंकुश लगेगा।


