
कप्तान ने अपराध नियंत्रण अनुशासन व जनसेवा पर जोर
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी संपन्न हुई,एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने इस मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में अपराध नियंत्रण अनुशासन व जनसेवा पर जोर दिया।
अपराध नियंत्रण हेतु एस एस पी मणिकांत मिश्रा द्वारा दिए गए यह मुख्य निर्देश, समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु ठोस रणनीति बनाकर सक्रिय अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरो पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
अपराधों की विवेचना में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय दिलाने के प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, अपराध नियंत्रण के साथ साथ पुलिस कर्मियों को अनुशासन संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना के साथ ड्यूटी निभाने पर जोर दिया गया।
अपराध नियंत्रण व जनसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया, इस दौरान जिले भर के आला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


