
हल्दूचौड़ (लालकुआं)। हल्डूचौड़ मंडल में आज भाजपा की ओर से युवा आवाहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र के युवाओं से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं।
विधायक डॉ. बिष्ट ने कहा कि पार्टी युवाओं की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए आधुनिक स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने बताया कि युवा आवाहन कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना और उन्हें राजनीति व समाज निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने जिस तरह युवाओं को मार्गदर्शन दिया है, उससे संगठन को नई ऊर्जा मिली है।
दुम्का ने विश्वास जताया कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनावों में डॉ. बिष्ट एक बार फिर भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे, ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास निरंतर जारी रह सके।


