“जनता की असुविधा बर्दाश्त नहीं” — सीएम धामी ने दिया सख्त संदेश, कहा गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण ही सरकार की प्राथमिकता

ख़बर शेयर करे -

खटीमा – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की खराब स्थिति देखकर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के अधिकारियों पर नाराजगी जताई और कड़ी फटकार लगाई।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की जनता के दैनिक आवागमन और आर्थिक गतिविधियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में इसकी उपेक्षा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क मरम्मत और सुधार कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा कार्य को शीघ्रता और गुणवत्तापूर्वक प्रारंभ किया जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता को असुविधा में डालने वाले किसी भी अधिकारी या एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित से जुड़े कार्यों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित बनी रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने भी कहा कि एक माह पूर्व निविदा पूरी होने के बावजूद कार्य प्रारंभ न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अभियंताओं को तुरंत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि यदि कार्य में ढिलाई बरती गई तो सम्बंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि अनिल पाँगती, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

See also  Nainital:-अब नैनीताल में प्रवेश होगा महंगा, लेकब्रिज चुंगी शुल्क बढ़ा, जानिए नई दरें - पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -