अतिक्रमण पर हुए सख्त डीएम,कहा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त  

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया अतिक्रमण पर सख्त हो गये है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने सभी अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी -अपनी परिसमाप्तियो का स्वयं निरीक्षण करे व यदि कहीं अतिक्रमण हैं।

तो उसे चिन्हित कर अवगत कराएं ताकि तत्काल अवैध अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कारवाई की जा सके, जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जसपुर से खटीमा तक अवैध अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करेंगे। बता दें चलें कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर सहित जनपद में अवैध अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही है।

प्रशासन की तमाम जिदों जहद के बाद सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का सिलसिला बरकरार है, धन्नो सेठों ने अपने रसूक के चलते सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अपनी दबंगई कर वहां प्लाटिंग शुरू कर दी है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया खासे एक्शन में आ गए और उन्होंने आला अधिकारियों के पेंच कसे है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी-नशे में धुत बोलेरो चालक ने पांच गाड़ियों को मारी टक्कर....