हल्द्वानी में रहस्यमयी कार से मचा हड़कंप — कई दिनों से एक ही जगह खड़ी गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (संवाददाता समी आलम) शहर के ठंडी रोड क्षेत्र में कई दिनों से एक ही स्थान पर खड़ी एक संदिग्ध कार ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी। राहगीरों और आस-पास के दुकानदारों ने बताया कि यह वाहन लम्बे समय से बिना हिले-डुले पार्किंग में खड़ा था, जिसके चलते लोगों ने सुरक्षा को लेकर आशंका जताई और तुरंत इस मामले की सूचना भोटिया पड़ाव पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, एसपी सिटी सहित पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए गाड़ी की गहन जांच करवाई।

पुलिस जांच में यह वाहन पूरी तरह अवैध रूप से पार्क पाया गया। कई दिनों से वाहन के उसी स्थान पर खड़े होने और मालिक का कोई सुराग न मिलने के चलते पुलिस ने कार को तुरंत अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार इतने दिनों से वहीं खड़ी थी कि लोगों के मन में आशंका पैदा होना स्वाभाविक था। फिलहाल खबर लिखे जाने तक गाड़ी के स्वामी की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन से जुड़े दस्तावेज़, सीसीटीवी फुटेज और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ जारी है। जैसे ही कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएगी, पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि करेगी।

अधिक अपडेट आपको हमारी खबर के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।

See also  नैनीताल_पुलिस ने 200 पाउच अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -