“महापौर विकास शर्मा ने शहर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, स्वच्छ और चमकदार शहर बनाने के लिए खुद उतरे सड़कों पर”

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद महापौर विकास शर्मा ने अचानक शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण मित्रों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं । साथ ही सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

महापौर ने विभिन्न स्थानों पर मौजूद स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया और नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने लोगों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम के प्रयासों में सहयोग देने की अपील भी की।

महापौर शर्मा ने कहा कि नगर निगम शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है, लेकिन यह कार्य तभी सफल होगा जब नागरिक भी जागरूकता के साथ इसमें भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखना केवल निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।

महापौर ने कहा जब तक स्वच्छता को लेकर आमजन खुद आगे नहीं आएंगे, तब तक शहर को पूरी तरह स्वच्छ बनाना संभव नहीं है। सामूहिक प्रयास ही स्वच्छता अभियान को सफल बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि निगम के निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि हाल ही में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में रुद्रपुर नगर निगम को प्रदेश के सभी नगर निगमों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी रुद्रपुर की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। आने वाले समय में इस रैंकिंग को और बेहतर बनाने के लिए निगम पूरी तरह प्रयासरत है।

See also  हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ लंदन में डॉ.राधा वाल्मीकि का नाम दर्ज

महापौर ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में घर-घर कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जल्द ही नगर निगम को 25 नए कूड़ा वाहन प्राप्त होंगे।

जिससे सफाई व्यवस्था में और अधिक तेजी और मजबूती आएगी। निरीक्षण के दौरान महापौर ने पर्यावरण मित्रों को निर्देश दिये कि जहां भी सफाई व्यवस्था में कमी दिखाई दे, वहां तुरंत प्रभाव से स्थिति को सुधारें। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


ख़बर शेयर करे -