रुद्रपुर में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ‘ग्रीन कान्हा रन’ का भव्य आयोजन, 410 प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य व पर्यावरण संदेश के साथ लगाया दौड़

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – हार्टफुलनेस संस्था रुद्रपुर द्वारा विश्वव्यापी ‘ग्रीन कान्हा रन’ का आयोजन मनोज सरकार स्टेडियम में किया गया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित है और संस्थान पिछले तीन वर्षों से इसका आयोजन कर रहा है। आयोजन का उद्देश्य मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, वैश्विक शांति और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम का नेतृत्व हार्टफुलनेस राज्य युवा केंद्र समन्वयक शौर्य अरोड़ा, तथा ग्रीन कान्हा रन समन्वयक सोमेंद्र सिंह मान और निखिल मुंजाल ने किया।

रन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रुद्रपुर श्री नितिन भदौरिया एवं विशिष्ट अतिथि विधायक रुद्रपुर सीए शिव अरोरा, एसपी सिटी क्राइम निहारिका तोमर और जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके बाद अतिथियों ने स्टेडियम परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

कार्यक्रम में यूएनओ मिंडा, गणेशा इकोस्फेयर और फिटनेस–25 समेत कई संस्थानों का सहयोग रहा। संचालन विजय पाल एवं रजत धवन ने किया।

रेस प्रतियोगिता

कार्यक्रम में कुल 410 प्रतिभागी शामिल हुए।

6 किमी रेस:

प्रथम: दीप मंडल

द्वितीय: ओमपाल प्रजापति

तृतीय: रमन सिंह

3 किमी पुरुष वर्ग:

प्रथम: राजेश सिंह

द्वितीय: भावेश कुकरेती

तृतीय: हिमांशु राजपूत

3 किमी महिला वर्ग:

प्रथम: गुंजन बिष्ट

द्वितीय: मुस्कान गिरी

तृतीय: अंजलि

हार्टफुलनेस जागरूकता एवं ध्यान सत्र

रेस के बाद डॉ. सीमा अरोड़ा ने हार्टफुलनेस ध्यान सत्र कराया। उन्होंने बताया कि संस्था विश्व के 160 देशों में ध्यान के माध्यम से आंतरिक रूपांतरण और बेहतर जीवन दृष्टि विकसित करने का कार्य कर रही है।

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने हार्टफुलनेस संस्था के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ध्यान को जीवन शैली में शामिल करने से संतुलन और सकारात्मकता बढ़ती है।

See also  दर्जनों मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार कृष्णा अस्पताल फिर बना दानव प्रसव के दौरान महिला की मौत स्वास्थ्य महकमे की खामोशी चर्चा का विषय बनी

एसपी सिटी क्राइम निहारिका तोमर ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए बताया कि वह स्वयं नियमित हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास करती हैं, जिससे उन्हें अपने कार्य में एकाग्रता और संतुलन मिलते हैं।

इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा विजेताओं को पदक वितरित किए गए और कार्यक्रम में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जी. एस. पाल ने किया।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की, ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, गणेशा इकोस्फेयर जीएम एम.पी. अवस्थी, प्रधानाचार्य चेतन चौहान (डीपीएस), डॉ. ललित सिंह बिष्ट (सिक्स सिग्मा इंस्टीट्यूट) सहित अनेक गणमान्य अतिथि, हार्टफुलनेस प्रशिक्षक और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -