
केलाखेड़ा – (संवाददाता बबलू मेहर) कुमाऊँ आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल तथा ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में थाना केलाखेड़ा में थाना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएँ पुलिस के सामने रखीं।
थाना दिवस की अध्यक्षता थानाध्यक्ष डी.एस. सोलंकी ने की। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी शिकायतों व जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना। कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि कुछ प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
थानाध्यक्ष सोलंकी ने जन संवाद के दौरान स्पष्ट किया कि क्षेत्र में बढ़ती अवैध गतिविधियों, जैसे– नशा तस्करी, अवैध देह व्यापार और किसी भी प्रकार के अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।
सोलंकी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस “आपकी मित्र पुलिस” है और नागरिकों की सुरक्षा व सहायता के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
थाना दिवस कार्यक्रम में थाना केलाखेड़ा के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।


