हल्द्वानी में नवजात पशु अवशेष से मचा हड़कंप, CCTV ने खोला सच—अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – रविवार को शहर में एक नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना से अचानक तनाव का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सभी यूनिटों को अलर्ट कर दिया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने आसपास के CCTV कैमरों की बारीकी से जांच की, जिसमें साफ दिखाई दिया कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अवशेष उठाकर लाता हुआ नजर आया। स्थानीय स्तर पर की गई जांच में भी पुष्टि हुई कि यह जंगल क्षेत्र में किसी पशु के ब्याने का अवशेष था।

पुलिस ने पूरी जानकारी संबंधित संगठनों को प्रदान की, जिसके बाद स्थिति सामान्य होने लगी। वहीं, अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बरामद अवशेष को पुलिस ने कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु लैब भेज दिया है।

इसके बावजूद कुछ शरारती तत्वों द्वारा शहर के कुछ हिस्सों में भीड़ जुटाकर अनावश्यक हंगामा और तोड़फोड़ की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।

शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में चार क्षेत्राधिकारियों, सभी थानाध्यक्षों, PAC व अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। रेंज और PHQ से भी अतिरिक्त फोर्स मंगाई जा रही है, साथ ही पैरामिलिट्री बल की मांग भी की गई है।

हर उपद्रवी की वीडियोग्राफी कर पहचान सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति उपद्रव फैलाता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी एक्टिव है और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर FIR दर्ज की जाएगी।

See also  विश्व महिला दिवस पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नारी शक्ति को दी शुभकामनाएं

नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।


ख़बर शेयर करे -